आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई…
मौके का लाभ लेकर भागा आरोपी…
देवास। आज आबकारी विभाग की टीम ने राधागंज स्थित एक मकान में दबिश देकर 20 पेटी देशी शराब जब्त की है। जब्त की गई अवैध शराब की कीमत करीब 65 हजार रुपये बताई गई है। आबकारी की टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें देवास में आबकारी विभाग और अवैध शराब कारोबारियों के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है। आपका भी विभाग है कि शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है वही अवैध शराब कारोबारी इस कारोबार को रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सिंह सांगर के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम शराब का अवैध कारोबार रोकने की कोशिश में है। किंतु अवैध शराब कारोबारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज मुखबिर की सूचना पर राधा गंज स्थित नवीन पिता मोहन सिंह तवर के निवास पर अवैध शराब का जखीरा होने की सूचना आबकारी विभाग को मिली। सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर निधि शर्मा एवं राजकुमारी मंडलोई द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नवीन के घर पर दबिश दी गई। आपकारी विभाग के अमले को देखते ही नवीन तो फरार हो गया। लेकिन आबकारी की टीम ने जब घर की तलाशी ली तो घर पर 20 पेटी अवैध देसी मदिरा पाई गई। जिसे जप्त कर आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क और धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया। जप्त मदिरा की कीमत 65000 रु है। आरोपी नवीन आदतन अपराधी है, तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मुकम्मल किये गए है तथा शीघ्र ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है। कार्यवाही में व्हीपी कलोसिया, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया की सराहनीय भूमिका रही।