मेंढकी रोड प्रधानमंत्री आवास के समीप एक खेत में युवक की लाश मिली…
प्रथमदृष्टया मामला हत्या का…
पत्थर से कुचलकर हत्या किये जाने की आशंका…
मृतक की अभी नहीं हो सकी शिनाख्त…
सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर…
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल…
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच…
देवास। देवास के मेंढकी रोड प्रधानमंत्री आवास के समीप एक खेत में सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें मेंढकी रोड चाणक्यपुरी से आगे प्रधानमंत्री आवास बने हुए है। उसके आसपास खेत है। यही स्थित एक खेत के मालिक बिराखेड़ी निवासी बद्रीलाल मालवीय अपने खेत पर फूल तोड़ने पहुंचे, तो उन्हें अपने खेत पर एक युवक पड़ा हुआ नजर आया। इसबात की सूचना तत्काल सिविल लाइन पुलिस को दी गई। सिविललाइंस थाना टीआई दिनेशसिंह चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक के सिर से काफी खून बह चुका था, वहीं पास में एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था।
तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का होने से संबंधित थाने को भी सूचित किया। इसी दौरान एडिशनल एसपी जगदीश डाबर और CSP अनिलसिंह राठौर मौके पर और घनस्थल का मौका मुआयना किया।
मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के लगभग की बताई जा रही। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके कपड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है, कि युवक किसी फैक्टरी का कर्मचारी हो सकता है। पुलिस मृतक की शिनाख्ती की कोशिश कर रही है। मामले की जांच शुरू की गई।