हरिओम जैन
टोंकखुर्द। विजयादशमी (दशहरा) के मौके पर पुलिस थाना टोंक खुर्द में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। जहां परंपरागत तौर पर शस्त्रागार में रखी राइफल और अन्य शस्त्रों का पूजन अर्चन किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशानुसार इसवर्ष भी थाने के सभी शस्त्रों की पंडित मुकेश जोशी ने वैदिक मंत्रोउच्चररण से पूजन अर्चन कराई। प्रधान आरक्षक भीम गंगवा ने पूजा अर्चना की। मोके पर तैनात आरक्षक, सैनिक गण महिला आरक्षक,पत्रकार भी मौजूद थे ।