कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। कन्नौद क्षेत्र में आज दो लोगों की अकाल मौत हो गई। एक की करंट लगने से तो दूसरे की नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्राम
ननासा मे दिलशाद (40) वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। वही दूसरी ओर बाबडीखेडा मे कृष्णाबाई 45 वर्ष की नदी मे डूबने मे मोत हो गई। पुलिस ने दोनो मामलो मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
