कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। नगर में कई प्रमुख स्थानों पर भगवान श्री गणेश की गाजे बाजे के साथ स्थापना की गई। इसी के साथ नगर मे दस दिवसीय धार्मिक आयोजन की धूम रहेगी।

नगर के प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्ले में विभिन्न गणेशोत्सव समितियों ने शुभ मुहूर्त में गणेशजी की स्थापना की। इसी के साथ घर घर गजानन गणपति विराजमान हुए।
गणेश स्थापना के बाद पूजन अर्चन व महाआरती का आयोजन हुआ। उसके बाद प्रसादी वितरण किया गया।
नगर के प्राचीन गणेश मन्दिर के साथ ही भगवान गणेश का मनमोहक श्रंगार कर सवा क्विंटल मोदक का भोग लगाकर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।