कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। रतवाय मे आगनबाडी केन्द्र तथा सोनखेडी मे सीसी रोड का लोकार्पण विधायक आशीष शर्मा ने किया।

इस अवसर पर सरपंच अनोखी लाल मालवीय, सरपंच सत्यनारायण जोशी गुडबेल, राधेश्याम जाट मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक ब्रज मोहन धूत , पूर्व सरपंच बाबूलाल परमार, राजेश जोशी , सरपंच शारदा बाई सोनखेडी आदि उपस्थित थे। ग्रामीणो ने विधायक का साफा बांधकर स्वागत किया।