कमल गर्ग \’राही\’

कन्नौद। नगर मे अच्छी बारिश तथा सुख समृद्धि की कामना को लेकर आचार्य आदर्श गुरू के सानिध्य एव केदारेश्वर मन्दिर व जेल वाले हनुमान मन्दिर समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन होगा। विद्या धाम के आचार्यों द्वारा 23 जुलाई मंगलवार को शाम 4 से 6 बजे तक जेल वाले दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर परिसर मे सुन्दर काड का पाठ किया जायेगा।
सभी भक्तो से अनुरोध है कि इस धार्मिक आयोजन मे अवश्य पधारे।