कन्नौद (कमल गर्ग राही)। गुरू पूर्णिमा महोत्सव के चलते वैष्णव सम्प्रदाय द्वारा नगर मे चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिसके चलते 18 जुलाई को बडे सेठजी की हवेली पर गुरूवर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के चरणो का पद पूजन, तथा माहेश्वरी भवन पर भोपू जी की भजन सन्ध्या, फूल बगला, झूला उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
21 को भगवान लक्ष्मी नारायण की नगर मे तालाब किनारे स्थित नरसिंह मन्दिर से भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस मौके पर नगर मे जगह-जगह वंदन व स्वागत द्वार बनाये गए,तथा बस स्टेंड से लेकर माहेश्वरी भवन तक रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर सभी का शीतल पेय से स्वागत किया गया।
पूरी रथ यात्रा मे स्वामी जी भक्तो के साथ पैदल चले। भक्त गण रथयात्रा के आगे झाडू लगाते चल रहे थे। पहली बार निकली भगवान लक्ष्मी नारायण की रथ यात्रा के दौरान नागरिको ने भगवान के दर्शन लाभ भी लिए।
रथयात्रा का समापन माहेश्वरी भवन पर हुआ, जहा भगवान को 56 पकवानो का भोग लगाकर प्रसाद विपरित किया गया। कार्यक्रम के पहले नप द्वारा रथयात्रा वाले पर सडक धुलाई की गई, पुलिस व्यवस्था माकूल थी।