कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। बीती रात कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बुरुट में मामूली बात पर एक युवक की गुप्ती घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम बुरूट मे शनिवार देर रात धीरज पिता रामोतार जाट (26) के घर के सामने देर रात मे आरोपी भोलाराम पिता शिवराम जाट गाली गलोच कर रहा था , धीरज के मना करने पर आरोपी भोलाराम ने उसके घर मे घुसकर गुपती से बार कर उसकी हत्या कर दी , पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेज कर जाच शुरू की , आरोपी घटना के बाद फरार हो गया।
