फलाहारी बाबा की समाधि का होगा श्रंगार,होगा गुरुपूजन
बागली (सोमेश उपाध्याय)। आज गुरुपूर्णिमा पर्व जटाशंकर धाम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जावेगा।तीर्थ के महंत श्री बद्रीदास जी महाराज के सानिध्य में होने वाले आयोजन में सर्वप्रथम ब्रह्मलीन संत 1008 श्री केशवदास जी त्यागी महाराज साहेब (फलाहारी बाबा)की समाधी स्थल का श्रंगार कर पाद पूजन होगा।प.दीपक उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष गुरुपूर्णिमा के साथ गत वर्ष की तरह गुरु पर्व पर संयोग से खग्रास चंद्र ग्रहण पड़ रहा है। 16-17 जुलाई की दरमियानी रात ग्रहण का स्पर्श 1.31 बजे होगा। ग्रहण का मोक्ष 4.30 बजे होगा। ग्रहण का पर्व काल 2 घंटे 59 मिनट तक रहेगा। इसका सूतक 16 जुलाई शाम 4.31 बजे से शुरू होगा। अर्थात गुरु पूर्णिमा पर्व 4.31 बजे तक मनाया जाएगा। इसके चलते गुरु पूजन भी 4.31 बजे तक हो सकेगा। चंद्र ग्रहण मंगलवार और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में पड़ रहा है। इसलिए गुरुपूजन सुतककाल से पहले ही किया जावेगा। मन्दिर समिति के सदस्यों ने बताया कि होने वाले आयोजन मे इंदौर,बुधनी,धामनोद समेत दूर-दूर से सेकड़ो गुरुभक्तों के आने की सम्भावना है।ज्ञात हो जटाशंकर धाम क्षेत्र का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान होने के साथ ही खाकी सम्प्रदाय के तपोनिष्ठ महात्मा ब्रह्मलीन सन्त श्री केशव दास जी त्यागी महाराज साहेब की तपोभूमि है,वही गुरु महाराज के शिष्य इस दिन दूर-दूर से पधारते है।वर्तमान में महन्त बद्रीदास जी महाराज गादी पर विराजमान है।महन्त जी इसी दिन गुरुनाम देते है।आयोजन की तैयारी को लेकर जटाशंकर सेवा समिति के सदस्य जुटे हुए है।
