कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। झारखंड मे तबरेज नामक युवक की हत्या के विरोध तथा उसके परिवार के सदस्य को नोकरी देने एवं 20 लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा नगर मे , आपत्तिजनक नारे लगाते हुए रैली निकाली थी। जबकि रैली मोन रूप से निकालने की बात कही गई थी। उसके बाद भी इस तरह की नारेबाजी से हिन्दू संगठनों में रोष देखा गया।

आज (6 जुलाई ) को RSS, बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिपद आदि हिन्दू संगठनों ने हजारो की सख्या मे तेज बारिश के बावजूद नप चौराहे से विशाल रैली निकाली। जो नगर के मुख्य मार्ग से होते SDM कार्यालय पहुंची, जहां SDM शोभाराम सोलंकी को ज्ञापन सौंप कर इस तरह की नारेबाजी करने वालो के विरूद्ध कडी कारवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। उधर श्री सोलंकी ने कहा कि नारेबाजी करने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है , जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
रैली मे कन्नौद, खातेगाव, काटाफोड, सतवास, पानीगाव, लोहरदा सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्नौद में भारी पुलिस बल लगाया गया है।