जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से मवेशियों की मौत मामला
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। गत शनिवार को इंदौर- बैतूल नेशनल हाईवे से लगे वार्ड क्रमांक 6 में आधा दर्जन मवेशियों की जहरीला खाद्य पदार्थ खाने के बाद मौत हो जाने से पशुपालकों में हड़कंप मच गया था !
वही इस दुखद घटना ने लापरवाह लोगों के प्रति सवालिया निशान भी खड़ा कर दिया था ! मरने वाले मवेशियों में 5 गाय एवं एक सांड था ! पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ जहरीली दवाई एवं सल्फास की गोलियां जप्त की थी,मृतक सभी मवेशियों का पी, एम, पशु चिकित्सक रितु कोठे ने किया था!पशु चिकित्सक के मुताबिक सभी की मौत का कारण फूड पाइजन व दूषित खाद्य पदार्थ था ! लेकिन पशुपालक इस बात को मानने को तैयार नहीं थे! उनका मानना था कि उनके पशुओं की मौत जहर खाने से हुई पुलिस इस मामले की बारीकी से तहकीकात तो उसे पता चला कि जहां मवेशियों मृत पाए गए वह स्थान रहवासी क्षेत्र से लगा हुआ है तथा उक्त स्थान पर जहरीले खाद्घ पदार्थ एवं सल्फास की गोलियां मिलने के वाद , प्रथम दृष्टिया पशुओं के जहर खाने के कारण मौत का मामला लग रहा था! ,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहरीली दवाइयों के कुछ पैकेट और डब्बे जप्त किये थे, !घटना के बाद पशु मालिकों में आक्रोश भी देखा गया था , उधर घटना के बाद पशु मालिक दीपक पिता बलराम साहू निवासी चौहान कॉलोनी की रिपौट पर पुलिस ने धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी ! पुलिस को मवेशियो की मौत के मामले में अहम सुराग लगे थे!
उसी आधार पर पुलिस ने जिनिंग फैक्ट्री के मालिक प्रफुल्ल पाटनी एवं ठेकेदार दीपक राव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है,
—————-
