कन्नौद, (कमल गर्ग \’राही\’ )। इन्दौर-बैतूल नेशनल हाईवे नेमावर मार्ग पर वैष्णव धाम कालोनी के सामने कालोनी व आसपास के रहवासियो का निकासी का पानी सडक पर जमा होने से वहा पर बडे-बडे गढ्ढे हो गए थे। जिसके चलते कई बार बाईक सवार भी दुर्घटना के शिकार हो रहे थे।

इतना ही नहीं कुछ दिनो पहले पानी भरे गढ्ढे मे ट्रक भी पलटी खा गया था। रहवासियो द्वारा पक्की नाली निर्माण की माग की जाती रही है। एनएच 59 A के इंजिनियर दीपक मीणा ने उक्त परेशानी को देखते हुए त्वरित नाली निर्माण का स्टीमेट बनवाकर उसकी भोपाल से मंजूरी लेकर नाली निर्माण का तत्काल कार्य शुरू कराया।
पक्की नाली बन जाने से रहवासियो का निकासी का पानी भी नाले में चला जायेगा और न ही सडक पर गढ्ढा होगा।