संदलपुर मे गोली चलने की झूठी अफवाह फैलाने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। शनिवार शाम को संदलपुर बस स्टैंड पर शराब की दुकान के पास गोली चलने की झूठी अफवाह फैलाकर दहशत पैदा करने वाला आरोपी को पुलिस ने रविवार को घेराबंदी कर संदलपुर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर लिया हे! शनिवार शाम को 100 डायल पर सूचना मिली की संदलपुर बस स्टैंड पर गोली चल गई है! सूचना के बाद डायल 100 तत्काल मौके पर पहुंची वहीं पुलिस बल भी संदलपुर पहुंचा तहकीकात करने पर पता चला कि यहां पर किसी प्रकार की कोई गोली नहीं चली किसी ने अफवाह फैलाने की गरज से और दहशत बढ़ाने के लिए 100 डायल पर झूठी खबर दी है !तत्काल खबर करने वाले के मोबाइल नंबर वह कुछ लोगों से तहकीकात की तो पता चला कि जिस युवक ने झूठी खबर की है वह संजय पिता रघुनाथ कौरकू को उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग मोहल्ला वार्ड क्रमांक 8 निवासी संदलपुर थाना खातेगांव है !पुलिस तत्काल उसकी तलाश में जुट गई, रविवार दोपहर को पुलिस ने उसे संदलपुर से हिरासत में ले लिया है जिस से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि दहशत बढ़ाने के लिए उसने झूठी सूचना 100 डायल को दी थी, ताकि अफरा-तफरी का माहौल बन जाए और वह कलाली से शराब लूट सके
———–

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks