कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। शासकीय अस्पताल मे पदस्थ नेत्र सहायक के डयूटी पर नही आने से मंगलवार को आखों के मरीज घंटों परेशान होते रहे। 5 से 7 किलो मीटर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से तपती धूप मे आने वाले मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पडा।

फूलकंवर पति बदरीलाल( 57) निवासी काटकुट, सुगना बाई पति रामप्रसाद ( 55) निवासी रतवाय, अफरीन पिता स ईद खां (13) रायपुरा , मन्ना बी हुसैन खां (45) कन्नौद सहित कई आखों के मरीज सुबह 9 से 12 बजे तक सहायक नेत्र चिकित्सक का इन्तजार करते रहे। उनकी जानकारी लेने के लिए पत्रकार सहित अस्पताल के स्टाफ ने कई बार फोन लगाकर जानकारी लेना चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नही किया।
इस सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर विजय कुमार सिंह देवास को अवगत कराया तो उन्होने बताया नेत्र सहायक चिकित्सक मिटिंग मे गए हैं मिटिंग से फ्री होते ही कन्नौद पहुंच जायेगे ,।आपको बता दें कि उक्त चिकित्सक ने कई मरीजों को मंगलवार का समय दे दिया था। यदि वे फोन पर जबाब दे देते को गांवो से आये मरीजो को अस्पताल मे इन्तजार नही करना पडता। निराश होकर तपती दोपहर मे बुजुर्गो को घर वापस लौटना पडा, तथा बुधवार वापस उन्हें चेकअप कराने आना पडेगा।