कन्नौद, (कमल गर्ग \’राही\’)। दशहरा मैदान के सामने एक नाले मे लाश मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश करीब चार-पांच दिन पुरानी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

आपको बता दें दशहरा मैदान के सामने राधेश्याम साहू का खेत है। जहां से गुजर रहे नाले में एक लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। मृतक के हाथ पर अस्पताल की पट्टी बंधी हुई है। अनुमान है कि लाश 4-5 दिन पुरानी है। अनुमान है कि मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष रही होगी। मृतक के हाथ में राड पड़ी हुई है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।