देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन , तीनों शव निकाले गए…
रस्सी से कार खींचने के दौरान टूटी रस्सी…
मंत्री सज्जन वर्मा भी पहुंचे थे मौके पर…
घटना सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम पोलाय की
रेस्क्यू के दौरान एक ग्रामीण भी गिरा कुएं में हुआ घायल…
देवास। सोनकच्छ क्षेत्र के बाबई पोलाय मार्ग पर सोमवार की शाम एक कार बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। कार में सवार ससुर और दो दामादों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस व प्रशासन का भारी अमला वहां मौजूद था फिर भी कुए से कार और मृतकों के शव निकालने में प्रशासन को करीब 5 घंटे लग गए। सोमवार की देर रात तक राहत कार्य चलता रहा। इसी दौरान एक ग्रामीण भी कुएं में गिरकर घायल हो गया।

बताया गया है कि हादसा होने की वजह कार की तेज रफ्तार थी। रास्ते में अचानक मोड़ आने से कार चालक का कार पर से नियंत्रण नहीं रहा और कार सीधे खेत में उतरते हुए कुए में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही वहां भारी भीड़ लग गई। शाम करीब 7:00 बजे देवास पुलिस की क्रेन पहुंची, जिसमें रस्सा बांधकर कार को बाहर खींचने का प्रयास किया गया किंतु करीब 30 फीट कारू पर आने के बाद रस्सा टूट गया और कार दोबारा कुए में जा गिरी। बड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला जा सका। एक शव कार में फंसा हुआ था और उसके बाद एक एक कर दो और शव कुएं से निकाले गए।
मृतकों में दरियाव सिंह मालवीय जो सोनकच्छ क्षेत्र के ही रहने वाले हैं लेकिन पिछले कई सालों से गुजरात में रह रहे हैं वह अपने भतीजे की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से यहां आए थे। उनके साथ उनके दोनों दामाद आशीष कौशल और नवीन मालवीय साथ थे, इन तीनों की ही इस दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना की सूचना पर सोमवार की रात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एडिशनल एसपी जगदीश डाबर भी मौके पर रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए थे।