दुर्घटना में कोई हताहत नहीं
दोनों वाहनों के चालक फरार
कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। कन्नौद बायपास रोड पर आज एक डंपर और आयशर के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है। फिर भी दोनों वाहनों के चालक अपने अपने वाहन मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस मामले में वाहन मालिकों और चालक की तलाश कर रही है।

आपको बता दें आज कन्नौद बायपास रोड पर शराब दुकान के समीप आयशर क्रमांक MP09-GH-0427 की सामने से आ रहे एक खाली डंपर से आमने सामने टक्कर हो गई।
डंपर इंदौर पासिंग है, जिसके आधे नंबर घिसे हुए है, सिर्फ MP09 समझ में आ रहा है। टक्कर होने के बाद दोनों ही वाहनों के चालक अपने अपने वाहन मौके पर ही छोड़ कर भाग गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन चालको की तलाश शुरू की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।