कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैं हूं चौकीदार कैंपेनिंग के सीधे प्रसारण पर भाजपा द्वाराबस स्टेंड परिसर पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी नेताओं ने मैं हूं चौकीदार की टोपियां पहनी तथा नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण सुना।

इस मौके पर पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष सुरेश आर्य, विधायक आशीष शर्मा, रामेश्वर यादव, कैलाश टाडा, नरेन्द्र चौधरी, नप अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राजेश जोशी ,भारत शर्मा, कैलाश तापड़िया, अर्जुन पवार, संजय झाझोट, राजेश चौहान, मोहन कोठारी सहित कन्नौद, खातेगाव विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित थे।