अनिल उपाध्याय
खातेगांव। आचार संहिता के चलते राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम इन दिनो ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है !जिससे अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है! रविवार को हरणगांव थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में जब टीम पहुंची तो उन्हें बताया गया है कि ग्राम में.गोविन्द पिता नाथूराम खरे अवैध शराब का विक्रय करता है !टीम ने दबिश देकर उसके पास से 33 लाल 42 सफेद क्वार्टर जप्त किये, आरोपी एवं जप्त शराब को हरणगांव थाना पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, नायव तहसीलदार मेघा तिवारी अर्पित जैन सब इंस्पेक्टर बीएल कंसल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से शराब व्यवसाय करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
