अनिल उपाध्याय
खातेगांव। युवा उड़ान फाउंडेशन पक्षियों को बचाने के लिए 20 जून 2019 तक तीन महीने पक्षियों के लिए दाना वा पानी की व्यवस्था कर रहे है । जिसके तहत हर उद्यानों और घरों में पानी के लिए सकोरे और दाने के लिए पुरानी प्लास्टिक बोतलों को रीयूज़ कर दाने के लिए पात्र बनाकर बांट रहे हैं।

इस अभियान के तहत 51000 हजार सकोरे एंव इतनी ही प्लास्टिक बातलों को रियूज़ कर दाने के लिए पात्र बनाएंगे । युवा उड़ान की इस पहल के साथ सैकड़ो लोग और युवा आगे आ रहे है। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर जनजागृति का संदेश की साथ सपथ भी दिलवा रहे है।
बढ़ते शहरीकरण ओर ओद्योगिककरण कि वजह से पेड़ पौधे लगातार कटते जा रहे है, आज इस भौतिकवादी ओर प्रगतिवादी युग के चलते हमने विकास के नाम पर पर्यावरण ओर प्रकृति के साथ खिलवाड़ करके रख दिया है।
जिससे जलवायु परिवर्तन ओर बढ़ते तापमान की वजह से पक्षी विलुप्त होने की कगार पर है, आज वन कटते जा रहे है, ओर नदिया सूखती जा रही है ! रसायन का खोल हमारे भोजन में परोसा जा रहा है, जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य के साथ ही पशु पक्षियों के भी जीवन चक्रण पर बुरा असर पड़ा है ।
आज पक्षियों के चहकने की आवाज दूर दूर तक सुनाई नही देती है !
पहले अँगने में छोटी सी गौरया उछल कूद कर अठखेलियां करती थी, नन्हे पक्षी अपने घौसले को सजाकर घरोंदा बनाया करते थे ! लेकिन हम लोगो ने बहुमंजिला ईमारत बनाकर पक्षियों का आसरा छीन लिया है।
आओ हम सब मिलकर एक कदम बढ़ाए ओर विलुप्त हो रहे इन नन्हे पक्षियों को बचाये | युवा उड़ान फाउंडेशन के संस्थापक – गोविंद गोदारा , संस्था के संरक्षक कपिल चौधरी , सीईओ संजय जाट अतुल बॉम्बड़कर विजय खेरिया राम पाटीदार मेहा डामोर आनंद जाट रसना निनामा जितेंद्र वर्मा कौशल महाजन और अन्य युवाओं की टीम साथ मे इस अभियान का हिस्सा बनकर भाग ले रहे हैं।
इस अभियान के तहत के साथ ही आसपास के जिलों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही उड़ान की पूरी टीम ने आज शहर के उद्यानों में कालेजों में , दुकानदारों को ओर घर -घर जाकर बांट रहे हैं।
आप भी एक कदम बढ़ाए पक्षियों और प्रकृति को बचाने के लिए।