खातेगांव में वीवीटी,व्हीएसटी, एफएसटी एवं एसएसटी का प्रशिक्षण सम्पन्न

लोकसभा निर्वाचन-2019

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। लोकसभा निर्वा!चन-2019 के दृष्टिगत सोमवार को खातेगांव में वीवीटी, वीएसटी, एफएसटी एवं एसएसटी दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रशिक्षण सोमवार को एसडीएम शोभाराम सोलंकी की उपस्थित में किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय काले, डॉ. समीरा नईम एवं शैलेंद्र नाहर ने दिया।
मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय काले ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ निर्वाचन की ड्यूटी सम्पन्न करें। उन्होंने उड़नदस्तों में शामिल अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि किसी भी घटना या निर्वाचन अपराध की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही करे तथा प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से करायें। उन्होंने कहा कि नगदी या अवैध शराब जप्ती की खबर मिलते ही उड़नदस्ते तुरंत मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराये तथा प्रकरण बनाए। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों/सूचनाओं, संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियां की वीडियोग्राफी हेतु वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) का गठन किया है।
वीडियोग्राफी उपरांत सीडी/डीव्हीडी के अवलोकन करने व सीडी/डीव्हीडी के आधार पर चुनाव प्रचार व्यय का आंकलन करने के लिए वीडियो अवलोकन दल गठित किए गए है। यह दल निर्वाचन की घोषणा जारी होने के दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक क्रियाशील रहेंगे।
सी-विजिल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता एमसीसी उल्लंघन को रिपोर्ट करने का माध्यम है। इसमें झूठे समाचार (फेक न्यूज), पैसे का वितरण, शराब/ड्रग्स का वितरण, मुफ्त उपहार वितरण मुफ्त आवागमन, डराना-धमकाना, साम्प्रदायिक द्वेषपूर्ण भाषण, आग्नेयस्त्रों का प्रदर्शन, सम्पति का विरूपण, पेड न्यूज आदि की शिकायत की जा सकती है।
C-VIGIL एप के माध्यम से शिकायत निवारण की प्रक्रिया
इस एप से महज 5 मिनट में जागरूक नागरिक द्वारा तस्वीर वीडियो लिया जाना, 5 मिनट में शिकायतों तस्वीर/वीडियो अपलोड करने का कार्य किया जा सकता है। इसके पश्चात 5 मिनट में जिला कलेक्टर द्वारा शिकायत को सत्यापन हेतु फील्ड यूनिट को सौंपना, 15 मिनट में फील्ड टीम का स्थल पर आगमन, 30 मिनट फील्ड टीम द्वारा कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना एवं 40 मिनट रिटर्निग ऑफिसर द्वारा स्थिति की जानकारी अपलोड करने की कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार सम्पूर्ण कार्यवाही 100 मिनट के अंदर पूर्ण कर दी जाएगी।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks