बागली। ग्रीष्मकाल के शुरुआती दौर में ही नगर के विभिन्न वार्डों में भीषण जलसंकट ने दस्तक दे दी है। नगर में पीने के पानी की सप्लाई के अधिकतर जल स्रोत पूरी तरह सूख गए हैं। जिसके चलते नगरवासियों को अभी से ही पानी की एक-एक बूंद के लिए जूझना पड़ रहा है।मंगलवार को नगर के वार्ड 9 की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने जलसंकट की समस्या लेकर नगर परिषद पहुंची,एव.सीएमओ मुकेश चौबे को लिखित आवेदन सौप कर जल समस्या को जल्द हल कराने की मांग की।
जलस्तर उतर जाने के कारण नगर के मुख्य पानी सप्लाई के बोर सूख गए हैं। ज्ञापन सौपने पहुंची सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में पीने के पानी की समस्या है।रामकुंवर राजावत ने बताया कि उनके वार्ड में टैंकर से पानी की सप्लाई हो रही है,पर टैंकर आधा खाली रहता है और वार्ड बड़ा है।जो नाकाफी है। वार्ड में कुआं एवं अन्य जलस्रोत नहीं है ऐसे में उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आवेदन देने वालो में रजत बजाज,अंसार,शकील,कुशम, नगमा,रेशमा,राखी,कमला बाई,शकील बी.,माया बेस,शहनाज,अंजुम समेत बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद थी!

वर्जन-
जहा पानी की किल्लत है।टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है! पूरा प्रयास रहेगा नागरिको को समस्या न हो!
मुकेश चौबे
सीएमओ,बागली