फरियादी ही निकला हत्या का आरोपी
आरोपी पुलिस गिरफ्त में किया न्यायालय पेश
न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल
कमल गर्ग राही
कन्नौद। गत 10 मार्च को कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डिंडाली में एक बुजुर्ग की पत्थरों से हमला का हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग के पोते ने ही जमीन विवाद के चलते अपने दादा की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पोते को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डिडाली में गत 10 मार्च को बोन्दर पिता नानिया कि पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लक्ष्मण पिता शालिग्राम नि पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई थी। फरियादी ने रिपोर्ट में सोदरा बाई, सुमन ताराबाई और रामविलास पर शक जाहिर किया था। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेआर चौहान ने विवेचना की तो मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ की फरियादी ने ही जमीन विवाद के चलते अपने दादा की हत्या की है। पुलिस ने फरियादी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में फरियादी लक्ष्मण को आरोपी बना कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।