देवास। संस्था मंगला शिक्षा विकास समिति द्वारा भारत सरकार, सडक राजमार्ग और परिवहन मंत्रालय नईदिल्ली तथा जिला परिवहन विभाग देवास के निर्देशानुसार जनहित मे चार दिवसीय सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

यह आयोजन सर्वप्रथम शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 मे छात्रावास मे किया गया। जिसमे छात्रावास के सभी बच्चे उपस्थित थे।
बच्चो को नाटक के माध्यम से सडक सुरक्षा के अंतर्गत यातायात के नियमो का पालन करने एवं हेलमेट पहनने तथा सडक पर चलने व लालबत्ती क्रास लाईन इत्यादि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं उज्जैन रोड़ बस स्टेण्ड पर भी नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। सभी प्रशंसको ने नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की। इस आयोजन मे टीम लीडर टीना राठौर, कु. खुशी वर्मा, अमनसिंह चौहान, अनुपसिंह कुशवाह, ऋषभ श्रीवास तथा मनोज बामने आदि की मुख्य भूमिका रही।