कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। समीपस्थ ग्राम बहिराबद की युवती एवं सुरानी के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

बहिराबद की 19 वर्षीय युवती और सुरानी के 21 वर्षीय युवक शिवम पिता रेवालाल व्यास ने अपने ही सुरानी स्थित खेत पर जहर खाकर जान दे दी। दोनों को मृत हालत में अस्पताल लाया गया। , जहां से पीएम के बाद शव परिजनो को सोप दिए गए। थाना प्रभारी जेआर चौहान ने बताया मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।