कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। नगर के अनिल व रोशन नागर लम्बे समय से प्रति वर्ष अपनी टीम व जनसहयोग से देश के वीर सपूतों व शहीद वीर सपूतों के परिजनो का सम्मान करते आ रहे है। साथ ही प्रतिवर्ष एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसी देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर गत दिनो हमारे जावाज पायलेट अभिनन्दन की सकुशल वापसी पाकिस्तान को करना पड़ी। इस बहादुर सेना नायक के नाम पर उन्होंने ने नेमावर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट खोला। इस रेस्टोरेंट का नाम अभिनन्दन के नाम पर अभिनंदन फैमिली रेस्टोरेंटे रखा। होटल के बोर्ड पर बाकायदा अभिनंदन का फोटो लगाया और उनके नाम पर ढाबा एवं रेस्टोरेंट का नामकरण किया।
