कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही समूचे देश में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। संपत्ति विरूपण को लेकर देवास जिले में पहले से ही कार्रवाई जारी है।

बावजूद उसके कन्नौद नगर में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के 18 घंटे बाद भी दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलो के बैनर पोस्टर लहराते नजर आई तो \”शासन प्रशासन को मुंह चिढ़ाते नेताओं के बड़े-बड़े पोस्टर\” शीर्षक से टाइम्स एमपी ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया।
खबर का असर ऐसा रहा कि खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन और नगर पंचायत हरकत में आई और उनकी टीम होर्डिंग पोस्टर निकालने पहुंची।
यह जानकारी लगते ही जिन नेताओं के होर्डिंग पोस्टर लगे थे उनके समर्थकों ने स्वता ही अपने-अपने होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए।
नगर पंचायत सीएमओ, राजस्व निरीक्षक, कस्बा पटवारी और नगर पंचायत के कर्मचारी अमले ने मौके पर पहुंचकर कई होर्डिंग पोस्टर उतरवाए।