दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो बालिकाओं की मौत, तीन की हालत गंभीर…
अनिल उपाध्याय.
खातेगांव। सोमवार शाम को खातेगांव- सतवास मार्ग पर अजनास के आगे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो मासूम बालिकाओ की मौत हो गई! जबकि एक महिला सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें तीन को इलाज के लिए रैफर किया गया है! जबकि 1 घायल का इलाज खातेगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है
डायल 100 पर तैनात पायलट रघुवीर सिंह आरक्षक अनिल उइके को जानकारी मिली की अजनास के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई है !घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहा मौजूद डॉक्टर शैलेंद्र परिवार एवं डाक्टर आरूप विश्वास
ने सभी घायलो का स्वास्थ्य परीक्षण किया! लेकिन तब तक दो मासूम बालिकाए दम तोड़ चुकी थी।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
पूनम बघेल अपनी दो बेटियां रवीना ( 04 ) एंव खुशी( 02) काका के लड़के सुनील बघेल के साथ बाइक से अपने ग्राम मेहदा थाना हण्डिया जा रहा था!
पूनम और सुनील ने ग्राम बल्या थाना सतवास में खेत में पानी फेरने का ठेका ले रखा था! उसकी पत्नी सुलोचना एवं 2 महीने की बेटी ग्राम बल्या में रुके थे!
दूसरी और रामविलास पिता केदार निवासी कोथमीर थाना सतवास उसकी पत्नी बीना बाई का अजनास से इलाज करवा कर अपने घर जा रहा था!
इसी दौरान अजनास -सतवास के बीच रास्ते में दोनों की बाइक आपस में टकरा गई!
सभी घायलों को खातेगांव के सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां मौजूद डॉक्टर ने रवीना पिता पूनम बघेला को मृत घोषित कर दिया!
जबकि रामविलास ,बीना बाई व सुनील बाघेला को गंभीर हालत में इन्दौर रेफर किया गया!
एक बेटी की मौके पर मौत, दूसरी को नशे में रिश्तेदार के यहां छोड़ आया पिता ,उपचार नहीं मिलने से उसने भी दम तोड़ा !
अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक घटना के वक्त पूनम की बड़ी बेटी रवीना की मौके पर ही मौत हो गई!
पूनम को हल्की चोट आई जिसका उपचार कर दिया गया जब सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था तभी पूनम घटना में घायल अपनी छोटी बेटी खुशी को बिना इलाज करवाएं रिश्तेदार के घर संदलपुर लेकर चला गया!
डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के अभाव में 2 साल की मासूम की भी रिश्तेदार के घर पर ही हो गई! नशे में धुत पूनम उसे मृत अवस्था में वही छोड़कर अस्पताल आ गया!