गेंहू की फसल में लगी आग…
कांटाफोड़ ( पुरषोतम चौबे )। कांटा फोड़ क्षेत्र के ग्राम भैंसून मैं गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते एक हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। गांव वालों की सूझबूझ और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई। उसके बाद पटवारी ने आकर मौका मुआयना किया।

ग्राम भैंसून मैं रहने वाले किसान गबूलाल बमनावत के खेत पर खड़ी गेहूं की फसल में मैं अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के किसान और गांव वाले वहां जा पहुंचे। गांव वालों ने अपने प्रयासों से आग बुझाने की मशक्कत की, किंतु जब तक आग पर काबू पाते तब तक एक हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
सूचना मिलने पर पटवारी दिलीप जाग में मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और मौका मुआयना किया।