प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े प्रसंगों को भी किया साँझा,हर वर्ग की उमड़ रही भीड़, बोहरा समाज ने भी किया अभिनन्दन
सोमेश उपाध्याय

बाग़ली।सच्चा प्रेम पीड़ा देता है इसलिए इसकी कसोटी सहनशीलता है,श्रद्धा रख की गई प्रार्थना ही सच्ची आराधना है और होसला,आत्मविश्वास,उम्मीद भरोसा रखे वो ही जीवन है ये प्रेरक उपदेश राष्ट्र संत आचार्य विजय रत्न सुंदर सुरी महाराज ने अमृत वचन प्रवचन माला के दूसरे दिन देते हुए कहा की होसले से ही ज़िंदगी चलती है,इसलिए हर विपरीत और कठिन परिस्थिति मे भी अपना होसला बनाए रखे।चाहे कितने ही कष्ट ,पीड़ा ,तकलीफ़ आए अपनी मुस्कान बनाए रखे।निराश व्यक्ति कभी सफल नही हो सकता है ।उम्मीद ही जीवन को ज़िंदा रखती है।
आचार्य श्री ने जीवन जीने की कला समझाते हुए कहा की आत्मविश्वास रख हर कार्य करे और अपने जीवन मे एक आदर्श चाहे गुरु हो या मातापिता , पत्नी, मित्र या ईश्वर, किसी एक को ज़रूर रखे जिस पर पुरा भरोसा हो, जिसकी हर बात हर परिस्थिति में मान्य हो,जिस पर निश्चल प्रेम हो ,श्रद्धा हो ,आस्था हो।उन्होंने असफल विद्यार्थी का प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि परीक्षा जीवनरूपित किताब का पृष्ठ है,पूरी किताब नही।जीवन मे सकरात्मकता के साथ आगे बढ़ने का विचार करना चाहिए।महाराज श्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े दो प्रसंग सुनाते हुए बताया कि एक बार नरेंद्र भाई से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वे 35 सेकंड में निद्रासित हो जाते है,मेने इसका राज जाना तो उन्होंने बताया कि उन्होंने गीता को केवल पढा ही नही बल्कि आत्मसात भी किया है!में अपनी छमतानुसार कार्य कर निर्णय प्रभु पर छोड़ सो जाता हूं!वही दूसरा प्रसंग था कि प्रधानमंत्री मोदी को आचार्य श्री ने देश मे आपातकालीन रूपी आग को बुझाने के लिए पीएम मोदी की फायरबिर्गेड जैसी तीव्रता से पहुँचने की प्रसंशा कर धन्यवाद दिया,जिस पर उन्होंने महाराज श्री देश मे आग न लगने का आशीर्वाद मांगा।महाराज श्री के प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में जन सैलाब समूह उमड़ रहा है ।बोहरा समाज ने आचार्य श्री को शाल भेंट कर आशीर्वाद लिया।महिला मंडल की श्वेता नाहर,शारदा बोथरा एवं प्रीति बम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।जैन समाज के युवा राजेश रातड़िया,बसंत बडोला,अर्पित नाहर एवं मुकेश नादेचा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।जीतमल बम एवं ज्ञानचंद बोथरा ने बताया की मंगलवार को सुबह 9.30 गांधी चोक पर आचार्य श्री के प्रवचन होंगे।
असगर अली बादशाह,सैफ़ी भाई ,स्माईल भाई ,पाकिर भाई,खुजेमा भाई,टाहेर अली जोएब अली,होजेफा भाई बोहरा ने गुरुवंदन कर शाल भेंट की।
आज भी होगा अभिनन्दन-
जैनाचार्य के बागली आगमन पर केवल जैन समाज ही नही अपितु हर वर्ग उत्साहित है।प्रवचन में सभी समाज एव.वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे है।आज जटाशंकर सेवा समिति द्वारा महन्त बद्रीदास जी महाराज के निर्देशन में आचार्य श्री का अभिनन्दन होगा।वही मुश्लिम समाज व पत्रकार संघ भी महाराज श्री से भेंट कर अभिनन्दन करेगा।