चालक डंपर छोड़कर भागा…
कन्नौद क्षेत्र के कलवार घाट की घटना…
चलते डंपर का गेट खुलने से नीचे गिरा था क्लीनर…
कमल गर्ग \’राही\’.
कन्नौद। कन्नौद थाना क्षेत्र के कलवार घाट से गुजर रहे एक डंपर का अचानक गेट खुल गया और क्लीनर नीचे जा गिरा। डंपर से नीचे गिरकर क्लीनर डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद डंपर चालक मौके पर ही डंपर छोड़ कर फरार हो गया। क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कन्नौद के सिविल अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना आज दोपहर की है। जब एक डंपर कलवार घाट से गुजर रहा था, तभी क्लीनर साइड का अचानक गेट खुल गया और डंपर में बैठा क्लीनर विनोद पिता महेश उम्र 19 वर्ष निवासी चापड़ा डंपर से नीचे गिरा और पिछले टायर की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में विनोद की मौत हो गई है। कन्नौद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
