कन्नौद (कमल गर्ग राही)। सोमवार को महाशिवरात्रि होने से पर्व का महत्व और अधिक बढ गया है।

सोमवार को भगवान शिव भोले का नीलकंठेश्वर महादेव , केदारेश्वर महादेव , गौरीनंदाय शिवालय ,पंच मुखी महादेव , बड़केश्वर महादेव , गीता भवन , जोड नदी , नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर मे भगवान का विशेष श्रृंगार किया जावेगा। साथ ही दिन भर पूजा अर्चना, अभिषेक के साथ ही महा मृत्युंजय मंत्र का जाप होगा। मन्दिरों मे रविवार से ही साज सज्जा प्रारंभ कर दी गई है।