डंफर और कास्टिक केमिकल से भरे टैंकर में जोरदार भिड़ंत

डंफर चालक केविन में फंसा 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला

गैस कटर से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला…

मौके पर हंड्रेड डायल 108 और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

चापड़ा गांव के पास इकलेरा फाटे पर हुआ हादसा

बागली थाना क्षेत्र का मामला

चापड़ा (लोकेश राजपूत)। इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के भीषण हादसा हो गया। डंपर और कास्टिक केमिकल से भरे टैंकर के बीच की दुर्घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ किंतु दुर्घटना इतनी भीषण थी कि डंपर में फंसे चालक को निकालने के लिए 4 घंटे तक मशक्कत करना पड़ी। घटना चापड़ा के पास इकलेरा फाटे की है।

Rai Singh Sendhav

आज सुबह इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर इकलेरा फाटे के निकट एक डंपर और कास्टिक केमिकल से भरे टैंकर की जोरदार भिड़ंत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड और फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। जब पुलिसकर्मियों ने देखा कि डंपर में चालक फंसा हुआ है तो गैस कटर की मदद से वाहन के दरवाजे को काट कर वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks