4 महीने पहले पुलिस कस्टडी से भागा था बदमाश
खातेगांव (अनिल उपाध्याय)। पुलिस को चकमा देकर फरार हुए एक हिस्ट्री शीटर 4 महीने बाद आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । खातेगांव पुलिस ने उसे बागदी नदी के पास है गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें 4 सितंबर 2018 को खातेगांव पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश अजय उर्फ कालू उर्फ अजय सिंह पिता भवर सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम राजोर पुलिस को उस समय चकमा देकर फरार हुआ था, जब पुलिस उसे खातेगांव न्यायालय से वापस कन्नौद उपजेल ले जा रहे थी। इसी दौरान वह पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार अपराधी बागदी नदी के पास देखा गया है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर उस की घेराबंदी की और उसे 26 जनवरी को बागदी नदी के पास से हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से एक हथियार भी बरामद हुआ पुलिस ने उसको हथियारों जप्ती की धारओ के साथ ही अन्य धाराओं के मामलो मे न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है सब इंस्पेक्टर बी एल कंसल ने बताया कि आरोपी कालू के ऊपर 2 हजार रूपये का इनाम था, जो कि उप जेल कन्नोद ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया था।
