हाटपिपल्या (अंकित कांठेड़)। गणतंत्र दिवस सभी विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया। सभी स्कूल के बच्चे देवगढ़ चौराहा पर इकट्ठे होकर बस स्टैंड नेवरी बागली मार्ग हनुमान चौराहा नेताजी सुभाष मार्ग महावीर मार्ग डॉक्टर मुखर्जी चौक महाकाल मार्ग होते हुए स्थाई मेला ग्राउंड पर पहुंचे।

जहाँ नगर परिषद द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। नगर परिषद की ओर से झंडा वंदन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी थे। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष माणक बाई धोसरिया ने की।
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष शांतिलाल गामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर, उद्योगपति यशराज टोंगिया, शांति लाल तवर, विजय सत्तावत, अशोक पटेल, बंसी तवर, हाजी सलाम मंसूरी आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन विधायक मनोज चौधरी ने किया स्वागत भाषण पार्षद हारून मंसूरी ने किया। आभार नगर परिषद हाटपिपलिया CMO प्रभु पाटीदार ने माना।