कन्नौद (कमल गर्ग राही)। गणतंत्र दिवस पर नगर मे स्कूली विद्यार्थियों ने रेली निकाली। नगर पंचायत मे नप अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चोपाटी पर विधायक आशीष शर्मा , बस स्टेंड पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, जप अध्यक्ष ओम पटेल , राजकुमारी कुंडल , सादिक खान ने संयुक्त रूप से झंडा वन्दन किया, नवीन बस स्टेंड पर दिलीप धावरी व साथियो ने तथा कन्या शाला मे जप अध्यक्ष डा.ओम पटेल ने ध्वजारोहण किया।

श्री पटेल ने बस स्टेंड पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही विभाग प्रमुखों ने अपने अपने कार्यालयों मे झंडा वन्दन किया।, कन्या शाला मे स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।