किशोरी से मिलने तथा अन्य सहेलियों से भी दोस्ती करवाने का दबाव बनाता था युवक
आईडीए बिल्डिंग में बेलदारी कर रहा था युवक, एकांत में मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े का छुपकर बना लिया था वीडियो
इंदौर। शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका किशोरी, पारूल (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल निवासी स्कीम नंबर 136 इंदौर, ने शिकायत की थी कि वह अपने प्रेमी युवक से मिलने के लिये आईडीए बिल्डिंग के पास गई थी, उस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका तथा आवेदिका के प्रेमी का निजी पलों के व्यतीत करने के समय का वीडियो बना लिया था। बाद जब वह अपने प्रेमी से मिलने के बाद वापस अपने घर जा रही थी तब उस अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका को रास्ते मे रोका और तत्समय बनाये गये वीडियो के बारे मं किशोरी को बताया। किशोरी के साथ घटित हुई इस प्रकार की घटना से वह भयभीत हो गई तथा घबराकर अनावेदक अज्ञात व्यक्ति से उसके द्वारा बनाये गये वीडियों को डिलीट करने की मिन्नतें करने लगी जिस पर उस अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका किषोरी से उसका निजी मोबाईल नंबर तथा अन्य जानकारी मांगी जिसके एवज में किशोरी युवति ने घबराकर उस अज्ञात व्यक्ति को नम्बर देकर स्वंय के बारे में सारी जानकारी बता दी। अनावेदक आरोपी ने दुर्भावनापूर्वक युवति किशोरी को लगातार वह वीडियो वायरल करने के नाम पर उससे मिलने, बात करने तथा उसकी सहेलियो से उस व्यक्ति की दोस्ती करवाने के लिये दबाव बनाया जाने लगा। वह अज्ञात युवक बार बार आवेदिका को कॉल कर अलग अलग स्थानों पर मिलने के लिए दबाव बना रहा था साथ ही आावेदिका द्वारा उसकी इन हरकतों का विरोध करने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
उपरोक्त शिकायत की जांच क्राईम ब्रांच कार्यालय की शाखा वी केयर फॉर यू द्वारा की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि आवेदिका तथा उसका प्रेमी युवक एकांत स्थान पर मिलने के लिये गये थे जहां अज्ञात युवक ने दोनो के निजी पलों का वीडियो बनाकर आवेदिका पर लगातार दबाव बनाया तथा कई दिनों तक उसे बलैकमेल कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अज्ञात आरोपी अनिल पिता हीरालाल नायक उम्र 18 साल निवासी नेपानगर जिला बुरहानपुर की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत उसे पतासाजी कर पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अनिल नायक ने अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आरोपी को पकड़कर थाना लसूड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी अनिल ने पूछताछ मे बताया कि वह वर्तमान मे स्कीम नंबर 136 में झोपडपट्टी मे निवास करता है। आरोपी अनिल बेलदारी का काम करता है जिसने खुलासा किया कि आई.डी.ए बिल्डिंग मे वह काम कर रहा था इसी दौरान किशोरी को उसके प्रेमी के साथ आता देख उसने दोनों का पीछा किया था बाद दोनों के अंतरंग में खो जाने के बाद छुप के उसने उन दोनों का वीडियो बना लिया था तथा बाद में वह उसने आवेदिका को रोककर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आवेदिका का मोबाईल नंबर प्राप्त कर उससे मिलने तथा अन्य लडकियों से दोस्ती करवाने के लिए दबाव बनाने लगा था। किशोरी वर्तमान मे 11वीं कक्षा की छात्रा है जो सपरिवार इंदौर में ही निवास करती है।