देवास। शहर में 14 से 18 दिसंबर तक 64वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस (14,17,19 वर्ष) एवं थ्रो बॉल (17 वर्ष) बालक-बालिका वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

प्रतियोगिता के संयोजक सुदेश सांगते ने बताया सॉफ्ट टेनिस के मुकाबले पॉयोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जीनगर एवं थ्रो बॉल के मुकाबले सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर में खेले जाएंगे। खिलाडिय़ों एवं दर्शकों के मैच देखने के लिए लकड़ी की अस्थायी पवेलियन भी बनाई गई है। प्रतियोगिता में 22 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स भाग लेंगे।