देवास। श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दत्त जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत 15 दिसंबर से होने जा रही है। 15 दिसंबर शनिवार को प्रात: 11.30 बजे देवास शहर में गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शुरुआत श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से होगी। शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए श्री सांई बाबा मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा। अगले दिन रविवार से 7 दिवसीय दत्त सप्ताह प्रारम्भ होगा। 22 दिसंबर को श्री दत्त जन्मोत्सव शाम 5.30 बजे श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके बाद 30 दिसंबर रविवार को भंडारा होगा जिसमें देवास सहित आसपास के जिलों व अन्य प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
