2 अक्टूबर को सपाक्स बनेगी राजनीतिक पार्टी

प्रमोशन में आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ सपाक्स ने भरी हुंकार

भोपाल। प्रमोशन में आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ भोपाल के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पर सपाक्स ने हुंकार भरी। रविवार को यहां उमड़े विशाल जनसमुदाय के बीच सपाक्स के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने घोषणा की कि 2 अक्टूबर को सपाक्स राजनीतिक पार्टी बनेगी और प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Rai Singh Sendhav

उन्होंने कहा कि सरकार के कई अवरोधों जिनमें 17 ट्रेनों को रोकना, 200 से अधिक बसों को सीहोर से पहले रोकना, कर्मचारियों को जबरन चुनाव ड्यूटी में लगाना और उन्हें डराना तथा कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट सेवा को बंद करने के बावजूद माई के लालों को भोपाल आने से सरकारें रोक नहीं पाईं।

रैली में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी ने कहा कि सपाक्स प्रदेश में सवर्णों सहित सभी समाज के हित में अच्छा काम कर रही है। इस कारण उनके संगठन ने आगामी चुनाव में सपाक्स को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फेंकू बताते हुए कहा कि उनके द्वारा धारा 370 हटाने का वादा किया गया था, पर गलती से धारा 377 हटा दी। इसी प्रकार गलती से धारा 497 हटा दी और सवर्णों के लिए नया एट्रोसिटी एक्ट बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी से आगे बढ़कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकले, जिन्होंने प्रदेश के सवर्णों को माई का लाल कहकर ललकार दिया। ये माई के लाल अब विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं को बता देंगे कि माई के लालों में कितनी ताकत है।

सतना जिले से पूर्व विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरू, कमल पासवान, सागर की किन्नर पूर्व महापौर कमला मौसी ने भी सपाक्स को समर्थन दिया है।

कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सपाक्स के समर्थन में भाषण दिए गए। साथ ही सभी ने सपाक्स के मुद्दों, एट्रोसिटी एक्ट, प्रमोशन में आरक्षण, जातिगत आरक्षण आदि पर सहमति जताई। सभी ने एक सुर में देश के सभी राजनितिक दलों के वोट के लिए समाजों को तोड़ने के कृत्य की निंदा की।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks