महिदपुर से आरंभ होकर होकर क्षिप्रा के विलय चंबल संगम से पार होकर उज्जैन होते हुए क्षिप्रा देवास पहुंची।
यात्रा के संचालक ईश्वर लाल त्रिवेदी और क्षिप्रा भक्तों का क्षिप्रा आगमन पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति, मुकेश जाटव, महेश परमार,जगदीश केवट और पंडित बालकृष्ण बैरागी, शशिकांत अवस्थी उद्गम से पहुंचकर परिक्रमा वासियों का स्वागत सम्मान किया गया, पंडित बालकृष्ण बैरागी द्वारा मैय्या का पूजन अर्चन करवाया गया । यात्रा प्राचीन कृष्ण मंदिर पर कुछ देर रुक कर क्षिप्रा उद्गम जिला इंदौर की ओर प्रस्थान कि गई। रात्रि विश्राम ग्राम छापरी आश्रम में हुआ, यात्रा परिक्रमा में स्वच्छता एवं नदी को स्वच्छ निर्मल पानी बचाने के लिए ओर अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। नदी के दोनों तटों पर क्षिप्रा मैय्या का जन जागरण करते हुए संदेश दे रही है।
