अनिल उपाध्याय/खातेगांव
शासन की योजना का सहारा मिला तो क्रियांश कुपोषण के साथ ही लेक्टोज इनटोलरेंस की बीमारी से भी मुक्त हो गया। क्रियांश के माता-पिता अब खुश है और मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस जन कल्याणकारी कार्य के लिए दुआएं दे रहे हैं देवास शहर के निवासी दीप्ति पति संजय मेहता अपने 2 माह के पुत्र क्रियांश को लेकर काफी परेशान थी। क्रियांश को लेक्टोज इनटोलरेंस नामक बीमारी थी ।जिसके चलते उसे ना तो मां का दूध बच पाता था ना कोई अन्य दूध उन्होंने कई जगह बच्चे का इलाज कराया, लेकिन क्रियांश को कहीं भी फायदा नहीं मिल पा रहा था परेशान होकर दीप्ति ने अपनी खातेगांव में रहने वाली देवरानी को क्रियांश की परेशानी बताई तो देवरानी ने कहा कि आप क्रियांश को लेकर खातेगांव पोषण पुनर्वास केंद्र में आये यहां उसका बेहतर इलाज होगा देवरानी की बात को मानकर दीप्ति क्रियांश को लेकर खातेगांव पहुंची जहां क्रियांश को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया

पोषण पुनर्वास केंद्र में बीएमओ डॉ अरविंद परमार द्वारा बच्चे का उपचार कर उसको टिटमेंट दिया गया एवं पोषण प्रशिक्षक पल्लवी शुक्ला द्वारा आहार योजना बनाकर बच्चों को 21 दिन तक देखभाल में रखा गया। जिस समय बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र
में भर्ती किया गया था उस समय उसका वजन 2 किलो 850 ग्राम था। लेकिन एनआरजी के स्टाफ ने द्वारा उचित देखभाल से बच्चा 21 दिन में पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर उसका वजन 4 किलो 40 ग्राम हो गया। क्रियांश के माता पिता मामा मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान, खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ अरविंद परमार व पोषण प्रशिक्षक पल्लवी शुक्ला को दुआएं दे रहे हे।