अनिल उपाध्याय/खातेगांव
नेमावर से 16 फरवरी को प्रारंभ होने वाली 90 किलोमीटर की पांच दिवसीय नर्मदा पंचकोशी यात्रा को लेकर हरदा एवं देवास जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक नेमावर में आयोजित की गई, बैठक के दौरान दोनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने नर्मदा पंचकोशी यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए माकूल प्रबंध करने की बात कही यात्रा नेमावर से 16 फरवरी को नर्मदा की पूजा अर्चना एवं ध्वजा पूजन करने के पश्चात प्रारंभ होगी उसी दिन यात्रा बिजलगांव पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा हरदा जिले में प्रवेश करेगी तत्पश्चात यात्रा जलगांव हंडिया उचान घाट होते हुए देवास जिले के राजोर घाट में प्रवेश करेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा संदलपुर पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद पुनः यात्रा नेमावर की ओर रवाना होगी 20 फरवरी को यात्रा का नेमावर में विशाल भंडारे के साथ समापन होगा बैठक में दोनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ देवास एडीएम महेंद्र सिंह कबचे ने मीडिया से चर्चा के दौरान नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा यात्रा की जानकारी सांझा की।
