दिनेश चौहान/खंडवा
खंडवा के केवलराम चौराहे पर बिना परमिशन के भीड़ इक्ट्ठा, आईपीएससी धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज ।
दो दिन पहले शहर के केवलराम चौराहे पर सीएम का पुतला जलाने वाले करणी सेना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली पुलिस ने कलेक्टर के आदेश का उलंघन बताते हुए कार्यवाही की हैं । 10- 15 लोग इकट्ठा होकर पुतला दहन किया । विरोध प्रदर्शन मैं कई गावों से लोग आए और प्रदर्शन मैं हिस्सा लिए थे । अज्ञात लोगो को आरोपी बनाया है। विरोध प्रदर्शन के वीडियो के आधार पर पहचान की जाएगी । बता दे की प्रदर्शन के दौरान कोतवाली टीआई समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
