दिनेश चौहान/खंडवा
खंडवा में बुधवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरुआत का कलेक्टर आनुपसिंह व एमपी विवेकसिंह में हेलमेट रैली को हरी झंडी दी ।
खंडवा में पुलिस कर्मियों व शासन प्रशासन अधिकारियों हेलमेट पहन कर ,बाइक मैं सवार होकर सुरक्षा महा रैली निकाली वाहन चालकों को रोड के कायदे कानून बताया, रोड़ एक्सीडेंट को लेकर बीते साल के आंकड़े रखे ।चौकाने वाली बात ये है कि प्रदेश मैं सालाना 50 हजार हादसे हुए हैं ।जिसमे से 12 हजार लोगों की जान गई । 9 हजार मौते तेज रफ्तार के कारण हुए। और तो और 4 हजार ऐसे लोग थे जो हेलमेट के आभाव मैं अपने जान से हाथ दो बैठे । जिले मैं बीते एक साल में 1221 हादसे हुए है, जिसमे से 926 घायल ,86 गंभीर घायल हुए, वही 209 ने दम तोड़ा है। 808 मामले मैं अपराध दर्ज किए है ।ज्यादातर हादसे टू व्हीलर वाहन चालकों व सवारी के साथ हुए हैं। शराब दारू नशा का सेवन करके वाहन चलाना, एक दूसरे से रेस लगाना ओवर टेक करना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना. नजर हटी दुर्घटना घटी |
