दिनेश चौहान/खंडवा
खंडवा में शीतलहर के कारण ,प्याज मंडी मैं 3 से 4 रूपए प्रति किलो रेट कम हो गए हैं यह पर अधिकतम किसानों को 14 -15 रूपए किलो मिल रहा हैं । किसान कहा रहे की हमारा लागत भी नही निकल रहा हैं हम एक बीघा में17 हजार का लागत लगाते हैं जिनमे प्याज 70 से 80 कट्टे ही निकलते हैं और मंडी मैं 1मन प्याज 500 या 600 रूपए में बिकता हैं
