राकेश चोहान(पिंटू)/आलोट
आज मातृशक्ति के आह्वान पर नगर पंचायत के बगीचे मे पेंशन महाकुंभ में चलने के लिए रणनीति बनाई गई आलोट ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया गया यह लड़ाई सिर्फ 8 जनवरी तक सीमित नहीं है यह लड़ाई जब तक पेंशन नहीं मिल जाती जब तक चलेगी।आलोट की मातृशक्ति ने ठाना है जब तक पेशन ना मिल जाए जब तक हम लड़ते रहेंगे।
Ops हमारा अधिकार है इसे हम लेकर रहेंगे।इसमें मात्र शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
रमा जोशी, धापू जाटव, रेखा श्रीवास्तव, रमा सोनी, नर्मदा सूर्यवंशी, निर्मला माली,रचना भार्गव अनीता शर्मा उर्मिला भोगे, शारदा गोयल, संगीता मकवाना संगीता बैरागी, सीमा सक्सेना, सीमा निगम आशा तलवाड़े,
