सिविल लाइन थाने क्षेत्र में हुई जघन्य हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार….

सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची पुलिस…..
देवास। सिविल लाइन पुलिस को अंकित हत्याकांड में सफलता मिली है। पुलिस ने अंकित की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। पुरानी रंजिश में अंकित की हत्या की गई। पुलिस 24 घंटे के भीतर ही सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची गई थी। एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया।
देवास एसपी ने डाक्टर शिवदयालसिंह ने बताया कि अंकित बैस की हत्या उसके दोस्तों ने ही थी। जिसमें पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।
एक साल पहले अंकित का मनीष से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर अंकित को मौत के घाट उतार दिया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को विजय नगर में अंकित का शव घर में पलंग पर मिला था। चाकू गोदकर अंकित की हत्या की गई थी और जब चंदा लेने वाले लोग पहुंचे थे। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस और एएसपी मनजीत सिंह चावला सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा था उसके बाद ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। जहां पुलिस को अहम सुराग मिले। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पहचनाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक सहित खून लगे कपड़ों को बरामद कर लिया है।