400 पुलिस कर्मियों के साथ 16 डेरों पर एक साथ दबिश
एसी, मोबाइल, जूते, दवाई, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित करोड़ों का मश्रुका जब्त…
दर्जनों फरार बदमाश भी धराए…
देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

देवास। पुलिस ने बीती रात ऑपरेशन प्रहार के तहत कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में अंतरराज्यीय गिरोह मैं एक बार फिर आतंक मचा रखा था। देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बीती रात दो एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 24 टी आई सहित करीब 400 पुलिस कर्मियों के साथ बड़ी छापामार कार्रवाई की। सभी 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। ट्रक कटिंग के एसी, मोबाइल, जूते, दवाई, इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्रिज, कपड़े सहित करोड़ों का मश्रुका जब्त किया गया। लंबे समय से फरार दर्जनों बदमाश भी गिरफ्तार हुए हैं।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सहित आसपास के राज्यों में कंजर गिरोह के सक्रिय होने की खबरें पुलिस को बार-बार मिल रही थी। हाल ही में ट्रक कटिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ। देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में मुखबिर तंत्र फैलाया गया। ड्रोन कैमरों के जरिए रैकी की गई। फिर मंगलवार की शाम पूरे जिले के पुलिस अधिकारियों और फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया। रात 2:00 बजे पुलिस ने कंजरो के सभी 16 डेरों पर एक साथ दबिश दी। पुलिस कर्मी बॉडी वार्न में कैमरे से लैस थे। रात भर पुलिस ने सर्चिंग की। अवैध शराब के ठिकाने भी पाए गए जिन्हें पुलिस ने नष्ट किए। 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन और एक दर्जन से ज्यादा फोर व्हीलर के अलावा तमाम वाहनों के कलपुर्जे भी पुलिस ने जब तक किए हैं। इसके अलावा देसी कट्टे भी जप्त किए गए हैं। लंबे समय बाद कंजर डेरों पर होने वाली यह बड़ी कार्रवाई है।